Thursday 19 November 2015

अजमेर गीत

अजमेर देश की शान है, अजमेर मेरी जान है
छोटी सी इस नगरी की दुनिया में पहचान है।
      इसकी रगों में है एक जोश, इसकी मिट्टी में खुशबू
      यहॉं बसती है मानवता, इसीलिए सब कहते है ...
      अजमेर देश की शान है, अजमेर मेरी जान है
      छोटी सी इस नगरी की दुनिया में पहचान है।
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जैन यहॉं है भाई
मेलों का यहॉं रैला बहता - यही संस्कृति छाई
इसी धरा पर ब्रह्मा आऐ, सृष्टि की नींव जो डारी
पुष्कर नाम से तीर्थ बसाया, महिमा जिसकी छाई
इसीलिए सब कहते है ... अजमेर देश की........
      एक छोर पर ब्रह्मा मंदिर, एक छोर पर दरगाह
      एक ओर नारेली तीर्थ है एक ओर सांई बाबा
      यहॉं श्रृद्धा का रैला बहता, हर दिन यहॉं है मेला
      इसीलिए सब कहते है ... अजमेर देश की........
आस्था का सैलाब यहॉं पर बहता बारहों मास
चाहे उर्स का मेला हो या पुष्कर कार्तिक स्नान
अजयपाल ने इसे बसाया, पृथ्वीराज ने मान 
मुगलों की फिर थाथी बोली, चौहानों की शान
एक समय यह कहलाया फिर हिंदूस्तान की जान
इसीलिए सब कहते है ... अजमेर देश की........
      शौर्य कला की तूती बोले जिधर भी नजर पसार
      दयानन्द का धाम यहॉं है नसियॉं कला की खान
      अढाई दिन का झौंपड़ा हो या हो मेयो का मुकाम
      आनासागर इसी धरा पर बारहदरी है जान
      मंदिर मस्जिद चर्च गुरूद्वारा, ये है शहर की शान
      पर्वत से चहुं ओर घिरा है, है इसकी पहचान
      चोटी चोटी ध्वजा बिराजे हर पर्वत देव धाम
      इसीलिए सब कहते है ... अजमेर देश की........
गली मोहल्ले यहॉं उठती है कड़ी-कचौरी की एक गंध
मालपुऐ और सोहन हल्वा हर किसी का ललचाऐ मन
तीज त्यौहारों पर सजता है, हर एक बाजार यहॉं
चौपड़ और मदारगेट पर लगता यहॉं है मेला
चौपाटी और बारहदरी पर चलता भीड़ का रैला
इसीलिए सब कहते है ... अजमेर देश की........
(अनिल कुमार जैन)
अपना घर’, 30-,
सर्वोदय कॉलोनी, पुलिस लाइन,
अजमेर (राज.) - 305001  
                                                                                Mobile  - 09829215242


No comments:

Post a Comment